Saturday, June 5, 2010




जल संसाधन के मुख्य अभियंता के निवास व कार्यालय में लोकायुक्त के संयुक्त छापे
(पिंकी उपाध्याय)


सिवनी-:आज लोकायुक्त की एक टीम के द्वारा प्रात: ५.३० बजे जलसंसाधन विभाग के मुख्य अभियंता के अपर बैनगंगा कालोनी स्थित कार्यालय एवं विश्रामगृह के उस कक्ष में जिसमें मुख्य अभियंता पी.सी. महोबिया निवासरत है मैं छापा मारकर आवश्यक जाँच पड़ताल की गई और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जप्त किये गये हैं छापामार दल में आये अधिकारियों ने बताया है कि प्राप्त शिकायत के आधार पर आज श्री महोबिया के जबलपुर सहित भोपाल और पूना स्थित निवास के अलावा सिवनी के कार्यालय तथा उनके अस्थायी निवास पर छापे की कार्यवाही की गई हैं जो लगभग ४८ घंटे तक जारी रहेगी उन्होने बताया है कि उन्हें इस आशय की शिकायत प्राप्त हुई थी कि श्री महोबिया के पास उनकी आय से अधिक संपत्ति हैं जिसकी जाँच की जा रही है अब तक जाँच दल को श्री महोबिया के निवास से संपत्ति के जो ब्यौरे प्राप्त हुए हैं उनकी अनुमानित किंतु अपुष्ट कीमत २७ करोड़ रूपए आंकी जा चुकी हैं उल्लेखनीय होगा कि जिले के प्रतिष्ठित अधिवक्ता और कांग्रेस के एक महत्वपूर्ण अधिकारी जकी अनवर खान द्वारा पेंच परियोजना में की गई व्यापक धांधलियों की जाँच किये जाने हेतु पुलिस सहित अन्य अधिकारियों और प्रदेश के संबंधित मंत्रालय को सप्रमाण शिकायते प्रेषित की गई थी परिणाम स्वरूप कार्यवाही का सिलसिला प्रारंभ हुआ हैं जिसके तहत कार्यपालन यंत्री आर.के. तिवारी को पहले ही निलंबित किया जा चुका है और इस परियोजना का ठेका लेने वाले एस.के. जैन जिन्होंने ४७ लाख रूपये की नकली एफ.डी.आर. जमा की थी को ब्लैक लिस्टेट किया जा चुका है इसके बाद आज लोकायुक्त के दल ने विभाग के मुख्य अभियंता श्री महोबिया के निवास और कार्यालय में छापामार कार्यवाही कर अन्य अधिनस्थों के होश फाख्ता कर दिये है श्री जकी अनवर खान का कहना है कि अभी भी इस मामले में कई अधिकारी और कर्मचारी जाँच के घेरे से बाहर है जो इस पूरे मामले में बराबर के सहभागी रहे हैं देखना यह है कि उन पर कब तक जाँच की यह गाज गिरेजी।

No comments:

Post a Comment