Saturday, June 5, 2010


एफ.सी.आई. के गोदामो में भरा जा रहा गीला गेंहू
(पिंकी उपाध्याय)

सिवनी-:विगत दिवस आई तेज बारिश के चलते केवलारी से आ रहे ट्रक क्रमांक एम.पी. २० जी ५०७१ जिसमें केवलारी समिति का गेंहू भरा हुआ था ट्रक में भरा गेंहू पूरा गीला हो गया ट्रक चालक शराब के नशे में था इसलिये उसे इस बात की कोई परवाह भी नहीं थी बोलने पर हमारे प्रतिनिधि की मदद से ट्रक को त्रिपाल से ढांका गया किंतु जब तक पूरा गेंहू गीला हो गया था इस संबंध में नगझर में स्थित वेयर हाऊस के शाखा प्रबंधक वी.के. अग्रवाल से बात की गई तो उन्होनें बताया कि हमारा काम केवल भंडारण करना हैं वेयर हाऊस में आने वाले अनाज अगर गीले हो तो हम गीले अनाज की पावती देते हैं एवं समितियों से निकले अनाज के वेयर हाऊस तक पहँुचने में समय की कोई सीमा नहीं होती जब उन्हें बताया गया कि समितियों द्वारा काटी पर्ची में निकलने एवं पहँुचने का समय निर्धारित होता हैं तो श्री अग्रवाल ने कहा ऐसा कोई नियम नहीं हैं अब अगर एक ट्रक गीला अनाज सूखे अनाज के साथ रखा जायेगा तो वेयर हाऊस में रखा अन्य अनाज भी सडऩे से नहीं बच पायेगा किंतु शिकायत के बाद से उस ट्रक से गेंहू अनलोड आज दिनांक तक नहीं कराया गया।

No comments:

Post a Comment