Saturday, June 5, 2010


आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में श्याम ट्रेक्टर का कर्मचारी लुटा
सिवनी-:नगर के आई.सी.आई.सी.आई बैंक में डेढ़ लाख रूपए नगद जमा करने पहँुचा एक प्रतिष्ठान का कर्मचारी अपनी प्रतिष्ठान का कर्मचारी अपनी नादानी के कारण बैंक में उपस्थित एक अंजान युवक कही ठगी का शिकार हो गया है अंजान युवक ने कर्मचारी के द्वारा दिये गये नोटों को गिनने के दौरान २० हजार रूपये पार कर दिये हैं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम ट्रेक्टर्स के संचालक श्याम राय ने अपने दुकान के कर्मचारी अनूप हेडाऊ को ५०० रूपए के नोटों की तीन गड्डिया अर्थात १ लाख ५० हजार रूपए आई.सी.आई.सी.आई. बैंक में जमा करने हेतु लेकर भेजे थे अनुप हेडाऊ ने बैंक में जाकर जमा पर्ची भरी और काउंटर में नगद नोट सहित पर्ची दे दी काउंटर में बैठे बैंक कर्मी ने पर्ची देखकर अनूप को पर्ची और नोटों की गिड्डी वापिस करते हुये यह कहा कि उसने पर्ची के पीछे नोटों की संख्या नहीं लिखी अत: वह उसे लिखकर लाये तब ही उसका पैसा जमा हो सकेगा बैंक कर्मी के उक्त निर्देश का पालन करने अनूप नोटो की गड्डी और पर्ची लेकर काउंटर से हट गया और एक खाली जगह में जहां जमा और निकाले जाने वाली पर्ची रखी होती है वहां पहँुचा इसी समय वहां एक युवक खड़ा था जिसे अनूप ने नोटों की गड्डी गिनने के लिये थमा दिया अज्ञात युवक ५०० रूपये के नोटो की गड्डियां गिनकर अनूप को बताते रहा अज्ञात युवक ने नोट गिनने का अवसर का लाभ उठाते हुये तीसरी गिड्डी से ५०० सौ के ४० नोट गायब कर दिये और बाकी रकम अनूप को थमा कर वहां से चम्पत हो गया दोपहर लगभग १ बजे घटित इस धोकाधड़ी की घटना से पुलिस को अवगत करा दिया गया है और बताये गये हुलिए के आधार पर उस अज्ञात युवक की तलाश प्रारंभ कर दी गई हैं। (फोटो ०७,०८)

No comments:

Post a Comment