Saturday, June 5, 2010

शास. कम्पाउंडर के निजी दवाखाने से सरकारी दवाईयां जप्त
सिवनी-:कल दिनांक ०५.०६.१० को अधोहस्ताकर्ता द्वारा निरीक्षण दल के साथ प्रा.स्वा. केंद्र पलारी निरीक्षण करने पहँुचे वहां प्रा.स्वा. केंद्र पलारी में स्टोर कीपर आर.पी. चक्रवर्ती के रिकार्ड एवं स्टोर का अवलोकन किया जिसमें हेराफेरी मिलने पर संयुक्त टीम ने कार्यालय में पूर्व में प्राप्त शिकायतों के आधार पर आर.पी. चक्रवर्ती कम्पाउंडर के निजी दवाखाने पर छापे की कार्यवाही की गई श्री चक्रवर्ती कम्पाउंडर के दवाखाने में भारी मात्रा में शासकीय दवाईयां, इंजेक्शन, बोतल एवं अन्य उपकरण आदि बरामद किये गये तथा उन्हें मरीजों का इलाज करते रंगे हाथों पकड़ा गया जबकि कम्पाउंडर को चिकित्सा करने अथवा औषधिया विहित करने की पात्रता नहीं है मौका पंचनामा बनाया गया तथा दल में उपस्थित औषधि निरीक्षक द्वारा समस्त औषधियां जप्त की गई उक्त समस्त कार्यवाही के दौरान स्थानीय पुलिस, विकासखंंड के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. लाकरा, डॉ. मरावी, डॉ. एम.एन. सूर्यवंशी, जिला क्षय अधिकारी, तथा औषधि निरीक्षक श्री जैन एवं खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के कर्मचारी मौजूद थे उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा शासकीय स्टोर को सील किया गया अभिलेख जप्त किये गये दोषी कर्मचारी आर.पी. चक्रवर्ती के खिलाफ कार्यवाही की जाकर उन्हें आगामी आदेश तक प्रा.स्वा.केंद्र चमारी में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया हैं।

No comments:

Post a Comment