Wednesday, June 2, 2010

नगर पालिका में हो रही हैं हाईकोर्ट के आदेश की अवमानना
एक वर्ष पूर्व से आदेश जारी किंतु आर्थिक लाभ से वंचित हैं १२ महिलायें
(पिंकी उपाध्याय)

सिवनी-:मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की याचिका क्रमांक डब्ल्यू.पी.८३७२/०८ में नगर पालिका की महिला सफाई कर्मचारियों को नगरपालिका द्वारा कागजों में नियमित तो कर दिया गया हैं किंतु सीएमओ मकबूल खान द्वारा जारी आदेश क्रमांक ६७७/०४ स्था.न.पा.प./०९ दिनांक १२ जून ०९ के आदेश का आज तक परिपालन नहीं किया गया हैं जिसके कारण आज तक इन महिलाओं को ३५०० रूपये मासिक वेतन मिल रहा है जबकि उन्हें नियमित वेतन ७५०० विगत वर्ष से ही मिल जाना चाहिये था।
स्थायी वेतनमान आदेश
इन कर्मचारियों का वेतनमान २५५०-५५, २६६०-६०-३२०० के साथ प्रचलित महंगाई भत्ते का भुगतान पिछले वर्ष जून से किया जाना था जो कि नहीं किया गया हैं एवं उन्हें अभी भी अस्थायी मजदूर की तरह भुगतान हो रहा हैं यह कृत्य न्यायालयीन अवमानना की श्रेणी में आता हैं।
न्यायालय की अवमानना

पूर्व परिषद के कार्यकाल में २८ जून एवं ३० अप्रैल ०९ को हाईकोर्ट द्वारा पारित निर्णय के परिपालन में जारी आदेश के आधार पर उनका सुनिश्चित आर्थिक लाभ की उपेक्षा के लिये सीएमओ मकबूल खान एवं वर्तमान परिषद एवं उसके अध्यक्ष भी न्यायालय अवमानना की श्रेणी में आ गये हैं।
अन्य कर्मचारियों को लाभ
नगर पालिका की इन १२ महिला जनसेवको के बजाये संतोष, बसंत, विजय और मुकेश नामक अस्थायी कर्मचारियों की कम वरीयता के बावजूद उन्हें तरक्की देकर उन्हें उच्च पदो पर नियुक्ति देना भी नगर पालिका का एक निंदनीय पहलू बन गया हैं शीलू, पारो, सरीता और राजो की नियुक्ति में भी हाईकोर्ट के निर्णयों की घोर उपेक्षा हुई हैं जिसकी जनसेवको द्वारा आलोचना की गई हैं।
इनका कहना हैं
सीएमओ नगर पालिका मकबूल खान इन १२ महिलाओं के संबंध में संचानालय भोपाल में प्रकरण विचाराधीन हैं क्योंकि इनकी नियुक्ति में जन्म प्रमाण पत्र नहीं लगा हैं एवं आगे चलकर इस कारण इन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं अत: जब तक यथोचित प्रमाण पत्र जमा नहीं होते है तब तक उन्हें कलेक्टर रेट पर ही भुगतान प्राप्त होगा यह मामला नियमितीकरण पर है नियमित वेतनमान अभी सुनिश्चित होना शेष हैं।
१२ महिलाओं को हाईकोर्ट की राहत
१. मीरा मदन

२. मीरा रमेश
३. मुन्नी रम्मा
४. नंदा मुकेश
. मीना गेंदलाल
६. रजनी सरू
७. गौरी मल्लू
८. उर्मिला दुलिचंद
९. नीरू वल्लम
१०. रामकली
११. मुन्नी रमेश
१२. गेंदा पूरन।

No comments:

Post a Comment