Thursday, June 3, 2010


सिवनी आरटीओ चला रहे ईश्वर सिंह बघेल
अधिकारियों का पूर्ण संरक्षण प्राप्त
(पिंकी उपाध्याय)

सिवनी-:सिवनी आरटीओ कार्यालय में आज से १० वर्ष पूर्व ईश्वर सिंह बघेल एक निम्र स्तरीय आरटीओ एजेंट के रूप में कार्य करते थे किंतु अधिकारियों की कृपा के चलते २००३ में एक ट्रेक्टर एजेंसी के मालिक बन गये इनके द्वारा ट्रेक्टरो की ट्राली बेचने का कार्य भी किया जाता था किंतु इनके द्वारा बेची गई एक भी ट्राली का आरटीओ मे रजिस्ट्रेशन नही कराया गया यह इनकी आरटीओ अधिकारियों के साथ चलते दबदबे की ओर स्पष्ट इशारा हैं इसी कार्य के चलते हाऊसिंग बोर्ड कालोनी में आलीशान मकान एवं गोदाम भी बनाया गया किंतु ये सब तो दिखावा था वर्तमान में ईश्वर सिंह बघेल किसी बड़े व्यापार में संलग्र नहीं हैं किंतु वर्तमान अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव जी के आते ही पुन: ईश्वर सिंह बघेल अपने रूतबे में आ गये वे आरटीओ में कोई गाड़ी का पंजीयन या लाईसेंस बनवाने में सहयोग नहीं करते हैं किंतु पूरे समय आरटीओ ऑफिस में ही रहते हैं आरटीओ में कार्यरत सभी कर्मचारी उन्हें सहायक आरटीओ जैसा सम्मान देते है आरटीओ में कोई भी कठिन कार्य कराना हो तो ईश्वर सिंह बघेल के पास जाने की सलाह दी जाती हैं।
इसी संबंध में जब हमने ईश्वर सिंह बघेल से बात करनी चाही तो बड़े हास्याप्रद तरीके से उन्होनें गमछे से अपना मुंह छुपा लिया एवं इस संबंध में बात करने से मना कर दिया और जैसे ही हमने उनकी ओर से मुंह मोड़ा वे दोड़कर आरटीओ के बाहर भाग गये इसके तुरंत बाद अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव जी अपने केबिन से नीचे आकर हमारे संवाददाता से आने का कारण पूछने लगे समुचित जबाव मिलने पर वे भी आरटीओ कार्यालय से बाहर चले गये पुन: बाहर पान की दुकान में ईश्वर सिंह बघेल से बात करनी चाही गई तो फिर उन्होने मुंह छुपा लिया इस बात से यही निर्णय निकाला जा सकता हैं कि 'चोर की दाढ़ी में तिंनका'।

No comments:

Post a Comment