Tuesday, July 6, 2010

आज भी जारी है नगर में विस्फोटको का भारी मात्रा में संग्रहण








एक चिंगारी ही पूरे क्षेत्र को तहस नहस करने के लिये काफी



(पिंकी उपाध्याय)






सिवनी-:सिवनी के नगरीय रहवासी क्षेत्र के अंतर्गत महावीर मढिय़ा के समीप और स्टेशन मार्ग के इलाके में स्थित माचिस के बड़े-बड़े गोदाम आमजनता के लिये जोखिम भरे हो गये है इन गोदामों में हर हफ्ते बड़ी मात्रा में माचिसों का संग्रह कभी भी हादसों को जन्म दे सकता हैं नगर में इसके पूर्व भी यही गलती गंभीर दुर्घटना का रूप ले चुकी हैं इसके पूर्व मंगलीपेठ में हुये विस्फोट की यादे आज भी भयभीत कर देती हैं इसी प्रकार टिग्गा मोहल्ले में हुये विस्फोट से तो पूरी ईमारत ही धाराशाही हो गई थी इस विषय में पुलिस प्रशासन को तत्काल कोई कार्यवाही करनी पडेंग़ी नहीं तो फिर से कोई नया हादसा जन्म लेगा क्योंकि अत्याधिक मात्रा में बारूद से भरे गोदामो को भड़काने में एक ही चिंगारी काफी होती है बिना किसी सूचना और मंजूरी के ये गोदाम रहवासी क्षेत्र में स्थित है ऐसे गोदामों को शहर से बाहर किसी सुरक्षित स्थानों में होना चाहिये।
विगत दिवस इसी लापरवाही के चलते बुधवारी बाजार में स्थित एक प्लास्टिक दुकान में आग लग गई थी जिसके चलते मिनिटो में पूरी दुकान जलकर खाक हो गई थी वो तो समय रहते इस आग पर काबू पा लिया गया नहीं तो आसपास के दुकानदारों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता। (फोटो संलग्र)
इस संबंध में हमारी जनप्रतिनिधियों से एवं संबंधित अधिकारियों से यह विनम्र अपील है कि इन खतरनाक गोदामोंं को सुरक्षित क्षेत्र में स्थापित कराकर रहवासी क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं का बचाव करें क्योकि अगर ऐसे ही प्रशासन आँख बंद कर कर बैठा रहेगा तो फिर कोई भीषण दुर्घटना होगी।

No comments:

Post a Comment