पुलिस अधीक्षक द्वारा सफल नेतृत्व के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं हुई घटित
नगरवासियों द्वारा बंद को पूर्ण समर्थन दिया गया
(पिंकी उपाध्याय)
सिवनी-:५ जुलाई केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थाे की मूल्य वृद्धि के विरोध में विपक्ष द्वारा कराये गये बंद को सिवनी में पूर्ण रूप से समर्थन दिया गया इस बंद का आव्हृान भाजपा, माक्र्सवादी कम्यूनिष्ट पार्टी और जनता दल यूनाईटेड एवं सहयोगी दलों द्वारा किया गया था जिसे नगर में बस ऑपरेटर संघ, जिला ड्रग्स एसोसिएशन द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।
सुबह ९ बजे से ही बंद समर्थकों ने एकत्रित होना चालू कर दिया था किंतु पुलिस अधीक्षक श्री रमनसिंह सिकरवार द्वारा पहले ही कोई अप्रिय घटना न हो इसीलिये पुलिस की समुचित व्यवस्था कर ली गई थी एवं श्री सिकरवार स्वयं ही इसका नेतृत्व कर रहे थे अधिकतर व्यापारियों द्वारा पूर्व ही बिना किसी विरोध के दुकाने बंद कर ली गई थी एवं जो छुट-पुट दुकाने खुली थी उन्होनें बिना किसी विरोध के दुकाने बंद कर इस आंदोलन को अपना समर्थन प्रदान किया और तो और पेट्रोल पंप भी दोपहर लगभग ३ बजे तक बंद रहे जिसके चलते कई वाहन चालक अपना वाहन पैदल घसीटते पाये गये इस बंद के चलते यह हवा उड़ गई थी कि नैनपुर जाने वाली रेल को रोका जायेगा किंतु एडीशनल एसपी श्री डहेरिया जी के नेतृत्व में यहां पर पुलिस की इतनी बढिय़ा व्यवस्था की गई की कोई भी आंदोलनकारी दल चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया कुल मिलाकर इस बंद में आमजनता द्वारा बंद को पहले से ही स्वीकृति दी जा चुकी थी प्रशासनिक दफ्तरो में भी कामकाज ठप्प रहा इस बंद में पुलिस अधीक्षक डॉ. रमनसिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय थी।
सुबह ९ बजे से ही बंद समर्थकों ने एकत्रित होना चालू कर दिया था किंतु पुलिस अधीक्षक श्री रमनसिंह सिकरवार द्वारा पहले ही कोई अप्रिय घटना न हो इसीलिये पुलिस की समुचित व्यवस्था कर ली गई थी एवं श्री सिकरवार स्वयं ही इसका नेतृत्व कर रहे थे अधिकतर व्यापारियों द्वारा पूर्व ही बिना किसी विरोध के दुकाने बंद कर ली गई थी एवं जो छुट-पुट दुकाने खुली थी उन्होनें बिना किसी विरोध के दुकाने बंद कर इस आंदोलन को अपना समर्थन प्रदान किया और तो और पेट्रोल पंप भी दोपहर लगभग ३ बजे तक बंद रहे जिसके चलते कई वाहन चालक अपना वाहन पैदल घसीटते पाये गये इस बंद के चलते यह हवा उड़ गई थी कि नैनपुर जाने वाली रेल को रोका जायेगा किंतु एडीशनल एसपी श्री डहेरिया जी के नेतृत्व में यहां पर पुलिस की इतनी बढिय़ा व्यवस्था की गई की कोई भी आंदोलनकारी दल चाह कर भी कुछ नहीं कर पाया कुल मिलाकर इस बंद में आमजनता द्वारा बंद को पहले से ही स्वीकृति दी जा चुकी थी प्रशासनिक दफ्तरो में भी कामकाज ठप्प रहा इस बंद में पुलिस अधीक्षक डॉ. रमनसिंह सिकरवार के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन की भूमिका सराहनीय थी।
No comments:
Post a Comment