Tuesday, June 1, 2010

करन हत्याकांड के आरोपी पंकज यादव ने किया आत्म समर्पण

करन हत्याकांड के आरोपी पंकज यादव ने किया आत्म समर्पण

पिंकी उपाध्याय

सिवनी 19 मई विगत 16 मई रात्रि लगभग 09ः30 से बजे के बीच बुधवारी बाजार के व्यस्ततम इलाके में बाझल लॉज एवं कल्याण साईकल स्टोर के बीच की गली जहां राजेष्वरी जनरल स्टोर की थोक दुकान है एक युवक की हुई हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी इस घटना को लेकर जितने मुह उतनी बातें कही व सुनी जा रही थी।
फतेषाह बाबा की मजार से राज जनरल स्टोर की ओर जाने मार्ग की एक गली जो कि बाझल लॉज एवं कल्याण साईकिल स्टोर के ठीक बगल में हैं। इस गली में लगभग रात्रि 09ः30 से 10 बजे के बीच करन नामक एक युवक की लाष ने लोगों को हतप्रभ कर दिया था, यह युवक कहां का रहने वाला और उसके नाते रिष्तेदार कौन है। इसे भले ही कोई नहीं जानता हो किन्तु मृतक करन पिछले लंबे समय से इस क्षेत्र में रहकर अलग-अलग व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में काम करते हुए अपनी एक पहचान बना चुका था।
जब उसकी लाष मिली तो पुलिस के अलावा आसपास के लोग भी इस बात से चकित थे कि आखिर इसकी हत्या किसने और क्यों की होगी? घटना स्थल पर जिला पुलिस अधिक्षक, जिला कलेक्टर और अन्य अधिकारियों ने मुआयना करते हुए शव का पंचनामा बनवाया और आगे की कार्यवाही सुनिष्चित करने के साथ जॉंच-पड़ताल के निर्देष दे दिये थे।
क्योकि इस घटना के तुरन्त बाद ही इस क्षेत्र की दुकाने बंद कर दी गई थी अतः पुलिस द्वारा विगत रात्रि ही आसपास के कुछ दुकानदारो को पूछताछ हेतु थाने में बुलबा लिया गया था पुलिस द्वारा इस मामले की जांच करते हुये पंकज यादव निवासी-दुर्गा चौक उम्र 26 वर्ष को हत्या का आरोपी बताया गया था।
कल दोपहर 1 बजे पंकज यादव द्वारा सर्व प्रथम न्यायालय जाकर न्यायिक सलाह ली गई तत्पष्चात् आरक्षक संजय यादव के साथ नगर निरीक्षक दीपक मिश्रा के समक्ष एस.पी. आफिस में समर्पण कर हत्या के कारणो का खुलासा किया। पंकज ने हमारे संवाददाता को बताया कि करण ने पंकज के निवास में रहने वाले किरायेदार के कपडे, जूते, मोबाईल एवं 750 रूपये नगद चुराये थे जिसकी षिकायत भी किरायेदार द्वारा थाने में की गई थी किन्तु पुलिस द्वारा इस विषय में कोई कार्यवाही ना किये जाने के कारण करण के हौसले बुलन्द हो गये थे घटना दिनांक 15 मई को करन द्वारा पंकज के घर जाकर उसे जान से मारने की धमकी दी गई इस समय पंकज घर में नहीं था सिर्फ उसकी मां घर मंे अकेली थी इस समय करन ष्षराब के नषे में था एवं हाथ में गुप्ती लिये हुये था ष्षाम को जब पंकज घर पहुंचा तो उसकी मां द्वारा उसे इस विषय में बताया गया पंकज इसी विषय में बात करने जब करन के पास गया तो उस समय भी वह ष्षराब पी रहा था पंकज को देखते ही वह चाकू लेकर उसे मारने दौडा अपने बचाव में पंकज द्वारा चाकू छीनकर आत्मरक्षा में करन पर वार किये गये क्योंकि करन कद काठी में पंकज से काफी बडा था तो वह पंकज से झूमा झपटी करते हुये उसके उपर गिर गया जिससे उसे प्राण घातक चोट लग गई। और उसकी मृत्यु हो गई। पंकज द्वारा यह कहां गया कि अगर दो दिन पूर्व की गई षिकायत पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई होती तो यह घटना नहीं हो पाती दुर्गा चौक के निवासी पहले भी करन की हरकतों से तंग थे पंकज का उद्देष्य करन की हत्या करना नहीं था ।
पंकज को आगे की कार्यवाही हेतु थाना कोतवाली सिवनी रवाना कर दिया गया था जहां उससे आगे की पूछताछ की गई पुलिस द्वारा कार्यवाही के संबंध में जारी है प्रेस में पुलिस अधीक्षक श्री रमनसिंह सिकरवार द्वारा बताया गया कि आरोपी पंकज की बहन के साथ मृतक करन छेडछाड करता था एवं कई बार समझाइस देने के बाद भी जब वह ना माना तब गत ष्षनिवार की ष्षाम पंकज ने करन का काम तमाम कर दिया आरोपी पंकज ने आगे बताया कि हत्या करने के बाद प्रयोग मे लाई गई गुप्ती को वह अपने घर मे रखकर षिरड््ी चला गया था एवं सांई बाबा के दर्षन करने के बाद उसने समर्पण कर दिया।