(पिंकी उपाध्याय)
सिवनी-:आज दिनांक २२ जून २०१० को मध्यप्रदेश सहकारिता समिति महासंघ के प्रांताध्यक्ष अशोक मिश्रा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन का विषय सिवनी जिले में नागरिक आपूर्ति निगम वर्ष २००९-१० में धान उर्पाजन में घोर भ्रष्टाचार व डीएमओ जिला सिवनी द्वारा वर्ष २०१०-११ में गेंहू उर्पाजन हेतु पुरानी व रद्दी बोरी सप्लाई कर सहकारी समितियों को दोषी करार कर समिति के कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज कराने का विरोध कर हड़ताल करने के विषय में था।
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा धान उपार्जन नागरिक आपूर्ति निगम जिला सिवनी द्वारा आग्रह किया गया कि म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा धान उर्पाजन नागरिक आपूर्ति निगम जिला सिवनी द्वारा वर्ष २००९-१० एवं समर्थन मूल्य गेंहू उपार्जन वर्ष २०१०-११ में ३६ हजार पुरानी व रद्दी बोरी डीएमओ जिला सिवनी द्वारा सहकारी समितियों में सप्लाई किया गया जिसकी शिकायत जिला प्रशासन एवं म.प्र. शासन को समय रहते हुये शिकायत व ज्ञापन के माध्यम से समय-समय पर बताया गया किंतु विभागीय अधिकारियों को छोड़ दिया गया (निलंबन) और समिति कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज किया गया किंतु विभागीय अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज किया जाना था महासंघ द्वारा बार-बार निवेदन करने पर कार्यवाही नहीं की गई इस कृत्य से क्षुब्ध होकर आंदोलन का रास्ता अपनाने में मजबूर हैं अत: उक्त बिंदुओं पर उचित पहल पर कार्यवाही किया जा सके जो निम्रानुसार हैं धान उपार्जन में परिवहनकर्ता द्वारा समिति स्थल पर वाहन भराईकर धान को नागरिक आपूर्ति निगम में कम दिखाकर समितियों में शार्टेज दिखाया गया, धान उपार्जन में परिवहनकर्ता द्वारा निर्धारित दिवसों में धान का उठाव समय पर न कर महिनों लगा दिया गया निगमकर्ता द्वारा उठाव पत्रक व समिति पत्रक से मिलना किया जावे, धान उपार्जन हेतु परिवहनकर्ता द्वारा हम्माली व बोरी भराई का पैसा समिति को समय पर न देकर बकाया राशि परविहनकर्ता द्वारा हड़प ली गई जिसकी जाँच की जावे, धान उपार्जन में समितियों को समय सीमा पर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उठाव की राशि प्रदान नहीं की गई जिससे समितियों के खातों पर अनावश्यक ब्याज का भार पड़ रहा है जाँच किया जावे, धान उपार्जन में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा परिवहनकर्ता से धान का उठाव कर गोदाम में धान रखा गया व महीनों बाद समितियों को तौल पत्रक दिया गया जिसमें धान को रिजेक्ट कर दर्शाया गया साथ ही समितियों को लाखों रूपये का चूना लगा दिया गया जाँच किया जावे, गेंहू उपार्जन में बारदानों को राईस मिलों में डीएमओ के अधिकारियों के द्वारा बेचा गया व समितियों में पुरानी व रद्दी बोरियाँ प्रदान किया गया किंतु समितियों के कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर दोषी ठहराया जा रहा हैं, गेंहू उपार्जन में डीएमओ द्वारा बोरियों की कालाबजारी का स्थानीय समाचार पत्रों में हेराफेरी के संबंध में प्रकाशित किया गया लेकिन जिला प्रशासन मोन रहा किंतु कार्यवाही नहीं की गई, गेंहू उपार्जन में डीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना था किंतु विपरीत परिस्थित बनाकर समिति कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, गेंहू उपार्जन में समितियों के कर्मचारियों द्वारा पुरानी बोरियों की पावती संबंधित विभाग को दिखाया गया किंतु उसे मान्य न करते हुये उसी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं अत: महासंघ आपसे अनुरोध करता है कि उक्त बिंदुओं पर पुन: जाँच किया जाकर समितियों के प्रति सहानुभूति व समिति कर्मचारियों को दोषमुक्त किया जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही किया जावे अन्यथा की दृष्टि से महासंघ दिनांक २२.०६.१० को जिला सिवनी में एक दिवसीय धरना उग्र आंदोलन करेगा एवं दिनांक २८.०६.१० से कलमबंद हड़ताल सिवनी जिले में जारी किया जावेगा।
मध्यप्रदेश सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा धान उपार्जन नागरिक आपूर्ति निगम जिला सिवनी द्वारा आग्रह किया गया कि म.प्र. सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ द्वारा धान उर्पाजन नागरिक आपूर्ति निगम जिला सिवनी द्वारा वर्ष २००९-१० एवं समर्थन मूल्य गेंहू उपार्जन वर्ष २०१०-११ में ३६ हजार पुरानी व रद्दी बोरी डीएमओ जिला सिवनी द्वारा सहकारी समितियों में सप्लाई किया गया जिसकी शिकायत जिला प्रशासन एवं म.प्र. शासन को समय रहते हुये शिकायत व ज्ञापन के माध्यम से समय-समय पर बताया गया किंतु विभागीय अधिकारियों को छोड़ दिया गया (निलंबन) और समिति कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज किया गया किंतु विभागीय अधिकारियों पर एफआईआर दर्ज किया जाना था महासंघ द्वारा बार-बार निवेदन करने पर कार्यवाही नहीं की गई इस कृत्य से क्षुब्ध होकर आंदोलन का रास्ता अपनाने में मजबूर हैं अत: उक्त बिंदुओं पर उचित पहल पर कार्यवाही किया जा सके जो निम्रानुसार हैं धान उपार्जन में परिवहनकर्ता द्वारा समिति स्थल पर वाहन भराईकर धान को नागरिक आपूर्ति निगम में कम दिखाकर समितियों में शार्टेज दिखाया गया, धान उपार्जन में परिवहनकर्ता द्वारा निर्धारित दिवसों में धान का उठाव समय पर न कर महिनों लगा दिया गया निगमकर्ता द्वारा उठाव पत्रक व समिति पत्रक से मिलना किया जावे, धान उपार्जन हेतु परिवहनकर्ता द्वारा हम्माली व बोरी भराई का पैसा समिति को समय पर न देकर बकाया राशि परविहनकर्ता द्वारा हड़प ली गई जिसकी जाँच की जावे, धान उपार्जन में समितियों को समय सीमा पर नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उठाव की राशि प्रदान नहीं की गई जिससे समितियों के खातों पर अनावश्यक ब्याज का भार पड़ रहा है जाँच किया जावे, धान उपार्जन में नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा परिवहनकर्ता से धान का उठाव कर गोदाम में धान रखा गया व महीनों बाद समितियों को तौल पत्रक दिया गया जिसमें धान को रिजेक्ट कर दर्शाया गया साथ ही समितियों को लाखों रूपये का चूना लगा दिया गया जाँच किया जावे, गेंहू उपार्जन में बारदानों को राईस मिलों में डीएमओ के अधिकारियों के द्वारा बेचा गया व समितियों में पुरानी व रद्दी बोरियाँ प्रदान किया गया किंतु समितियों के कर्मचारियों पर अनावश्यक दबाव बनाकर दोषी ठहराया जा रहा हैं, गेंहू उपार्जन में डीएमओ द्वारा बोरियों की कालाबजारी का स्थानीय समाचार पत्रों में हेराफेरी के संबंध में प्रकाशित किया गया लेकिन जिला प्रशासन मोन रहा किंतु कार्यवाही नहीं की गई, गेंहू उपार्जन में डीएमओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाना था किंतु विपरीत परिस्थित बनाकर समिति कर्मचारियों पर एफआईआर दर्ज किया जा रहा है, गेंहू उपार्जन में समितियों के कर्मचारियों द्वारा पुरानी बोरियों की पावती संबंधित विभाग को दिखाया गया किंतु उसे मान्य न करते हुये उसी के खिलाफ कार्यवाही की जा रही हैं अत: महासंघ आपसे अनुरोध करता है कि उक्त बिंदुओं पर पुन: जाँच किया जाकर समितियों के प्रति सहानुभूति व समिति कर्मचारियों को दोषमुक्त किया जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों पर कार्यवाही किया जावे अन्यथा की दृष्टि से महासंघ दिनांक २२.०६.१० को जिला सिवनी में एक दिवसीय धरना उग्र आंदोलन करेगा एवं दिनांक २८.०६.१० से कलमबंद हड़ताल सिवनी जिले में जारी किया जावेगा।
No comments:
Post a Comment