Friday, June 25, 2010

मिलिंग के लिये भेजी गई धान के बेचने की कलेक्टर के समक्ष लिखित शिकायत की गई








बालाघाट एक्सप्रेस द्वारा की गई शिकायत
(पिंकी उपाध्याय)



सिवनी-:कलेक्टर महोदय के समक्ष शिकायत का प्रारूप कुछ इस प्रकार था
सिवनी जिले में समर्थन मूल्य की धान खरीदी को लेकर हमारे जिले में वेयरहाऊस में रखी धान को मिलिंग के लिये राईस मिलरो को शासन द्वारा बनाये गये मापदंड के अनुसार मिलिंग के लिये धान प्रदान की जाती हैं जो कि इस मापदंड का अनुसरण करते हुये मिलर मिलिंग करता हैं लेकिन एक मिलर ऐसा हैं जिसने मापदंडो का अनुसरण न करते हुये अपनी मनमर्जी से काम किया जो मापदंड में नहीं आता।
महोदय जी चोखेलाल मातादीन एक ऐसा ही राईस मिलर है जो सिवनी जिले से धान को गोहद ना ले जाकर दूसरी राईस मिलरो को बेच देता है हमारी जानकारी मे कटनी में अनिल इंडस्ट्रीज में कुछ गाडिय़ा खाली होती देखी गई है श्रीमान जी इन गाडिय़ों का ं गेट पास गोहद का है जो चोखेलाल मातादीन के नाम से हैं लेकिन यह गाडिय़ा कटनी में ही खाली हो गई थी चोखेलाल मातादीन द्वारा दो दिन में ८००३ क्विंटल धान को मिलिंग के लिये ले जाया गया है अगर यह सच है तो गोहद में जो मातादीन राईसमिल है वहां पर उसका माल व वारदाना सहित माल की विवेचना करने पर खुद व खुद सच्चाई सामने आ जायेगी।
महोदय से नम्र निवेदन है कि उचित कार्यवाही करके दोषियों को दंडित दिलाने की कृपा करें उक्त मामले में अगर एफआईआर की जाती हैं तो ही दोबारा कोई राईसमिलर इस प्रकार शासन के नियमों का उल्लंघन करने के पूर्व दस बार सोचेगा।
शिकायत प्राप्त करने के पश्चात श्रीमान कलेक्टर महोदय द्वारा वीडियो क्लिप की मांग की गई जो उन्हें उपलब्ध करा दी गई हैं आपने आश्वासन दिया है कि नागरिक आपूर्ति निगम के जनरल मैनेजर से बात कर इस विषय में सक्त कार्यवाही की जायेगी।

No comments:

Post a Comment