(पिंकी उपाध्याय)
सिवनी-:विगत १८ जून को दोपहर २ बजे मीना यादव अपने माकान के सामने कपड़े धो रही थी जहां इंदिरा आवास योजना के तहत ३० हजार रूपये की लागत से उन्हें पंचायत द्वारा पक्का माकान बनाकर दिया गया था निर्माण कार्य की देखरेख सरपंच नंदलाल गोंड के संरक्षण में की गई थी जिसका काम पूर्ण हो चुका था केवल छत लगाना बाकी था दोपहर मीना बाई अपने कामो से निवृत होकर नये माकान के बाजू में कपड़े धो रही थी कि अचानक दीवाल उसके ऊपर गिर गई और वो चिल्ला भी नहीं पाई वो तो किस्मत की बात थी कि उसकी बेटी आवाज सुनकर घर के बाहर निकली और गांव के लोगों को इक_ा कर किसी तरह अपनी माँ को बाहर निकाला जिन्हें दोपहर ४.४५ बजे जिला चिकित्सालय सिवनी में भर्ती कराया गया किंतु चिकित्सालय की हालत तो जग जाहिर हैं अस्पताल के ढीले ढाले रवैये के चलते सर्जीकल वार्ड में मीना यादव का ईलाज चल रहा हैं किंतु अभी तक प्रशासन के किसी अधिकारी कर्मचारी ने उसकी सुध नहीं ली हैं ना ही भ्रष्ट सरपंच नंदलाल गोंड के विरूद्ध कोई कार्यवाही हुई हैं क्योंकि जिस समय ये दीवाल गिरी ना तो उस समय आंधी तूफान आया था और ना ही पानी गिर रहा था भ्रष्टाचार की यह दीवाल अपने आप ही गिर गई अब भी अगर इस पर कार्यवाही नही हुई तो यह ही कहा जायेगा अंधेर नगरी चौपट राजा।
No comments:
Post a Comment