Monday, June 21, 2010

सिवनी आरटीओ कार्यालय में कार्य कर रहे दो अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी



कर्मचारियों की पदस्थापना पर दूसरे अधिकारी का पूर्ण दखल
(पिंकी उपाध्याय

सिवनी-:आज से १५ वर्ष पूर्व जो व्यक्ति ढंग से बात भी नहीं कर पाता था और दूध बेच कर अपना जीवन यापन करता था आज क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय सिवनी में उसकी तूती बोल रही हैं क्योंकि १५ वर्ष पूर्व आरटीओ एकाउंटेंट को उस पर दया आ गई थी और उन्होनें सिमरिया के इस दूध वाले को आरटीओ एजेंट बना दिया और धीरे-धीरे करके वह आरटीओ के कामों में पारंगत हो गया और साथ ही साथ अधिकारियों का समीपस्थ भी बन गया समय का पहिया चलता रहा वह एकाउंटेंट सेवा निवृत्त हो गया तत्पश्चात उक्त एजेंट के साथ व्यवसाय करने लगा किंतु इस समय तक यह एजेंट दुनियादारी में माहिर हो गया था उसने अपने गुरू को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और तो और एक अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का रूपयो से भरा बैग उड़ाकर रातो रात यह एजेंट लखपति हो गया वर्तमान में आरटीओ आफिस में यह एजेंट अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के साथ कार्यालय जाता हैं एवं उन्हीं के साथ लौटकर आता हैं इस एजेंट ने पुराने लाइसेंस विभाग प्रभारी पर तेढ़ी नजर क्या डाली उसका नये विभाग में पदस्थापना पेडिंग हो गई क्योंकि यह लाइसेंस बनाने वाला बाबू पत्रकारो को कुर्सी पर बैठालता था कार्यालय जाने पर विभाग का कोई भी कर्मचारी इस बाहुबली एजेंट के बारे में एक भी शब्द बोलने से इंकार करता हैं हमारे यह पूछने पर कि एकल खिड़की प्रणाली के तहत कार्यालय के १०० मीटर की दूरी तक कोई दलाल का प्रवेश निषेध हैं पर बाबुओं का यह कहना है कि उसे तो स्वयं अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अपने साथ लेकर आते हैं तो हमारी क्या मजाल।
यह एजेंट और कोई नहीं सिमरिया के दूध वाले ईश्वर सिंह बघेल हैं जो वर्तमान में अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी की अनुपस्थिति में आरटीओ कार्यालय का संचालन करते हैं और हमारे संवाददाता के सामने आते ही वह लूट के आरोपी जैसे अपना मुंह गमछे में छुपा लेते हैं जो उनके छायाचित्र में दृष्टिगत हैं।

No comments:

Post a Comment