जबकि बोर से १० मीटर दूर लगा है नगर पालिका का हैंडपंप
(पिंकी उपाध्याय)
सिवनी-:सत्ता की क्या महत्ता होती हैं आज यह बात पूर्व पार्षद अनिरूद्ध मिश्रा की समझ में आ गई हैं वे विगत १५ दिनों से अपना उपचार कराने नागपुर क्या गये उनके निजी बोर पर लालबहादुर शास्त्री वार्ड पार्षद श्रीमति विमला पाराशर के सौजन्य से हैंडपंप लगा दिया गया जब श्री मिश्रा ईलाज कराकर वापस लौटे तो उन्हें यकीन नहीं हुआ कि उनके द्वारा कराये गये निजी बोर पर नगर पालिका परिषद सिवनी का हैंडपंप लगा हुआ था डॉक्टरो द्वारा आपको स्वस्थ्य होने तक अंधेरे कमरे मे रहने की सलाह दी गई हैं इस संबंध में श्री मिश्रा द्वारा सीएमओ नगर पालिका को कई बार फोन लगाने का प्रयास किया गया किंतु उनसे बात नहीं हो पाई हमारे प्रतिनिधि के माध्यम से नगर पालिका अध्यक्ष राजेश त्रिवेदी को इस बात से अवगत कराया गया किंतु वे किसी आवश्यक कार्य से नागपुर गये हुये थे अत: उन्होनें इस संबंध में कल बात करने को कहा श्री मिश्रा ने यह शिकायत की कि वार्डवासी रात भर हैंडपंप से पानी भरते हैं जिसके कारण उनका सोना दूभर हो गया हैं जब अनिरूद्ध मिश्रा जैसे सक्षम व्यक्ति के साथ ऐसा हो रहा हैं तो आम आदमियों का क्या होगा...?
No comments:
Post a Comment