Sunday, June 13, 2010

चिल्हर का विवाद बना मारपीट का कारण



व्यापारियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया
(पिंकी उपाध्याय)

सिवनी-:विगत दिवस पानी के पाऊच खरीदने से उपजे चिल्हर के विवाद पर बुधवारी बाजार के पान विक्रेता रवि चौरसिया एवं उसके कर्मचारियों द्वारा किशोर नाविक एवं उनकी पत्नि श्रीमति अनुसुईया नाविक की गरमागरम बहस हो गई दुकानदार का बेटा जो दुकान के बाहर खड़ा था उसने किशोर नाविक को पीटना शुरू कर दिया पति को पिटता देख जब पत्नि ने बीच-बचाव का प्रयास किया तो दुकानदार के पुत्र ने उसे भी नहीं छोड़ा एवं बड़ी बेरहमी से महिला की भी पिटाई कर दी जिससे किशोर नाविक को मुंह एवं हाथ में तथा श्रीमति अनुसुईया नाविक को मुंह, कान एवं पेट में चोटे आई हैं।
नाविक दंपत्ति द्वारा घटना की सूचना पुलिस थाने में दी गई जिस पर शहर में गस्त में घूम रहे चीता मोबाईल को संबंधित दुकानदार को गिरफ्तार कर नसीहत देने का आदेश दिया गया जिस पर चीता फोर्स द्वारा तत्काल मौके पर पहँुचकर दुकानदार एवं उसके पुत्र को थाना कोतवाली ले जाकर बंद कर दिया गया किंतु बाजार में यह अफवाह उड़ गई कि नाविक दंपत्ति का किसी पुलिस परिवार से नजदीकी रिश्ता है और पुलिस द्वारा इस मामले में गलत कार्यवाही की गई हैं।
आज सुबह बुधवारी बाजार के समस्त व्यापारियों द्वारा इस घटना के विरोध में दुकान बंद कर विरोध प्रदर्शन किया गया एवं पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही के विरोध में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया एवं पुलिस अधीक्षक से मिलकर इस घटना से संबंधित पुलिस कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की जिला पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को इस घटना की जाँच कर उसका जाँच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया हैं तत्पश्चात व्यापारी लोगो द्वारा अपने प्रतिष्ठानो को खोला गया।

"उक्त घटना में व्यापारियों द्वारा नाविक दंपत्ति के साथ की गई मारपीट में मूक दर्शक की भूमिका निभाई गई और जैसे ही दुकानदार पर कार्यवाही हुई विरोध प्रदर्शन किया गया किसी ने जाकर उस महिला को नही देखा जिसका इस मारपीट में बाला खिचने के कारण कान बुरी तरह से कट गया"

No comments:

Post a Comment